आज बंगाल में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में अरुणिमा की महिलाओ द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए SDM रूड़की को ज्ञापन दिया गया। जिसमें अरूणिमा की अध्यक्षा उर्मिला पुण्डीर,रेखा सिंह, भावना त्यागी,सुगन्धा जैन,नीता मित्तल, साक्षी त्यागी, श्रद्धा हिन्दू, गुणाक्षी , दीपशिखा जी , आर्य समाज की महिलाए और अन्य संगठनों से आने वाली महिलाओं ने प्रतिभाग किया।