





रिपोर्ट फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
Awareness program at GREEN WAY MODERN senior secondary school Roorkee

आज दिनांक 3 जुलाई 2024 को अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय हरिद्वार के आदेश एवं निर्देश के अनुपालन के क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोदय रूड़की के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्रीनवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श नगर रुड़की में उपस्थित समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं भूकम्प आने पर बचाव के तरीके हार्ट अटैक पर बनावटी सांस विधि सीपीआर आदि प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है के बारे में विस्तार से बताया गया एवं किसी आपात स्थिति में ऊपरी मंजिल में फंसे घायलों को कैसे निकाला जाता है के बारे में भी प्रयोग करके बताया गया गया छात्र छात्राओं से फायर एक्सटिंग्विशरो को भी प्रयोग कर बताया गया विद्यालय के लगभग 2000 छात्रों छात्राओं व अध्यापकों ने प्रतिभाग किया विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माला चौहान एवं स्कूल प्रबंधक श्री अशोक चौहान ने फायर यूनिट रुड़की की टीम का आभार व्यक्त किया

डेमो ड्रिल के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती माला चौहान स्कूल प्रबंधक श्री अशोक चौहान स्कूल को आर्डिनेटर श्रीमती मुक्ता मैडम फायर स्टेशन रुड़की से लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार चालक सुनील कुमार खन्ना फायरमैन हरीश राणा फायरमैन रविन्द्र सिंह फायरमैन अभिषेक राज मौजूद रहे
