
रिपोर्ट फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
Police Man of the month
Month of May

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा गत दिवस मासिक अपराध गोष्ठी एवं सम्मेलन के अवसर पर फायर स्टेशन रुड़की पर तैनात हेड कांस्टेबल विपिन सिंह तोमर को Police Man of the month month of May हेतु नामित किया गया था उक्त कर्मी गत दिवस अवकाश पर होने के कारण आज दिनांक 24 जून 2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा उक कर्मी को महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय हरिद्वार एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोदय रुड़की ने भी बताया कि हैंड कांस्टेबल (चालक)विपिन सिंह बहुत ही मेहनती एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित है सम्मान से कर्मी का मान मनौव्वल और बढ़ जाता है
छायाचित्र 👇👇
