Latest Update

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर गुरुकुल नारसन में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पहुंची, मंगलौर उपचुनाव जीतने का दावा।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर गुरुकुल नारसन में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पहुंची, मंगलौर उपचुनाव जीतने का दावा

आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर गुरुकुल नारसन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि, इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्य में कहा कि डॉक्टर श्यामत प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता के अत्यंत प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था, उनके पिता कर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभागी धनी थे एवं एक शिक्षाविद के रूप में विख्यात थे, उन्होंने ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया और 1921 में बी ए की उपाधि प्राप्त की, उन्होंने मंगलौर उपचुनाव को भारी मतों से भाजपा के पक्ष में जितने का दावा किया, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिनं अंग बनाना चाहते थे, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संसद में अपने भाषण में उन्होंने धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी, उन्होंने कहा कि अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में अपना संकल्प व्यक्त किया था कि “या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा”, ने कहा कि डॉ मुख़र्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिए 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े थे वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पहुंचते ही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था और 23 जून 1953 को जेल में रहस्य में परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई थी, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण संधू एवं अरविंद गौतम ने किया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह ने कहा कि जेल में उनकी मृत्यु ने देश को हिला कर रख दिया था, उन्होंने ने कहा कि उन्होंने कश्मीर को एक नारा दिया था “नहीं चलेगा एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान”, श्रद्धांजलि देने वालों मे जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, जिला मंत्री सतीश सैनी, सोनू धीमान, साैरभ भूषण, विभोर अग्रवाल, बीएल अग्रवाल,एन सिंह प्रजापति, , आदि काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज