
. ——
पुरानी पेंशन बहाली
राष्ट्रीय आन्दोलन की ब्लॉक कार्यकारिणी रूडकी का कार्यकारिणी विस्तार एवं सम्मान समारोह रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया।सर्वसम्मति से रूडकी ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर सतेन्द्र कुमार, मंत्री पद पर राजीव कुमार शर्मा तथा महिला विंग में अध्यक्षा पद पर श्रीमती श्रद्धा हिंदू को तथा मंत्री पद पर श्रीमती रीना सैनी को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि गढवाल मंडल प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार एनपीएस में संशोधन करने जा रही है परंतु हम ऐसे किसी भी संशोधन के लिए आंदोलन नहीं कर रहे हैं। कर्मियों को गारंटीकृत पुरानी पेंशन ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक, कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा। विशिष्ट अतिथि आंदोलन के गढवाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने कहा कि पेंशन मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नई अंशदायी पेंशन योजना(एनएपीएस)थोपी है, जो कि पेंशन योजना न होकर महज एक म्यूचल फण्ड है।
इसमें जमा किए गए अंशदान के प्रतिफल की कोई निश्चित गारंटी नहीं है। वहीं यह योजना पूर्णतया शेयर बाजार आधारित है।
जनपद हरिद्वार प्रभारी सदाशिव भास्कर ने कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों का हक है। कार्मिकों का पैसा शेयर बाजार के हवाले किया जा रहा है जिससे उनका भविष्य खतरे में है।
रंजीत कौर ने कहा कि पेंशन ना केवल कार्मिकों के बुढ़ापे का सहारा है बल्कि उनका संवैधानिक अधिकार है। जिसकी बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकास यादव ने कहा नवनियुक्त रूडकी ब्लॉक कार्यकारिणी आंदोलन को गति प्रदान करेगी।
इस अवसर पर रूडकी ब्लॉक प्रभारी संजय वत्स,ब्लॉक अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार , मंत्री राजीव शर्मा, सुशील कुमार , निरूपमा धीमान,संदीप शर्मा, मौ0 असद,देवेंद्र,विनय प्रताप,मौ0 सादिक,अनुज जिंदल,पूरन यादव,नितिन शर्मा,रवींद्र ममगई,प्रदीप कुमार,नाजिर हुसैन, अनुभव गुप्ता,जिला संरक्षक जितेंद्र पुंडीर,निरोम चौधरी,रविराज सैनी,मोहसीन,विशाल मेहंदीरत्ता,प्रेम सागर,लाल सिंह,प्रवीण नायडू,ललित मोहन जोशी, कुलदीप सिंह,मनोज चंद,रवींद्र रोड, जगपाल सिंह,बालेश चौधरी,डॉ संतोष चमोला,निशा गोयल,आकांशा भाटिया,मुन्नी देवी,अंजली राठी,रेखा सिंह,सीमा राठी,शिवकुमार,जोनी प्रसाद,कुलदीप सैनी शिक्षक कर्मचारीगण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन संजय वत्स व सदाशिव भास्कर ने संयुक्त रूप से किया।
*नवनिर्वाचित रुड़की कार्यकारिणी*
————————-
ब्लॉक प्रभारी-संजय वत्स, ब्लॉक अध्यक्ष -सतेंद्र कुमार ,
मंत्री-राजीव कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष- सुशील कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-देवेंद्र सिंह पंवार,आय व्यय निरीक्षक-अविरल डोभाल,मोहित पाल,उपाध्यक्ष-
शैलेन्द्र गौर,पंकज भारद्वाज, विनीत गौर,सूरज प्रताप सिंह तोमर,नाजिम अली,संयुक्त मंत्री-लाल सिंह,आलोक शर्मा,अरुण कपिल,रोहिताश सैनी,प्रदीप कुमार,संजय सामंत, संगठन मंत्री-विशाल वर्मा,विशाल मेहंदीरत्ता,संजय कुमार,कमल मिश्रा,प्रचार मंत्री-संदीप शर्मा,संजय कुमार,अमरदीप गर्ग,विनोद कुमार,अंकित राजपुत,नेपाल सिंह,प्रवक्ता-सुशील चौधरी,नितिन शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य-दीपक कुमार,सोमपाल,विकास तिवारी,राकेश कुमार,प्रवेज आलम,धनीराम,रामकुमार,अनुभव गुप्ता,विशेष सलाहकार-ललित मोहन जोशी,रविन्द्र ममगाई,
महिला विंग अध्यक्षा- श्रद्धा हिन्दू, मंत्री-रीना सैनी को नियुक्त किया गया हैं! वरिष्ठ उपाध्यक्ष -किरण राय , उपाध्यक्ष- पूनम अरोरा, सुप्रीत रासो,किरण बिष्ट,नीलम त्यागी, संयुक्त मंत्री-बीना नेगी,गुरप्रीत कौर,सुमन चौहान , अंजू शर्मा,संगठन मंत्री-शालिनी गुप्ता,मुन्नी देवी,शालिनी,निशा गोयल अंजली राठी,प्रचार मंत्री-सुष्मिता,ज्योति, अग्रिमा रावत,शालू, आईटी सेल प्रभारी-मोनिका, स्वेता सहगल, प्रवक्ता -अम्बिका शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य शालिनी त्रिपाठी,अलका घनशाला,रुक्मण सैनी,तृप्ति सैनी,रूबी शर्मा, विशेष सलाहकार- कुमकुम,गीता बिस्ठानिया,अंशु,
आदि को मनोनीत किया गया हैं।
