Latest Update

प्रेस नोट। आज दिनाँक 22 जून 2024 रुड़की में पंडित गोविंद बल्लभ पन्त पर्यावरण सुरक्षा एवम शिक्षक कल्याण समिति रुड़की और प्रियाशा आर्ट समिति के द्वारा संयुक्त रूप से एक पर्यावरण जलसंरक्षण पौधा रोपण और प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर बच्चो।के द्वारा अपनी कला से अपने अपने संदेश दिए गए..
संस्था के महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत ने बताया कि प्रकृति का संरक्षण आज जरूरी है, समस्त कार्यक्रम बी.एस. एम इंटर कालेज रुड़की में आयोजित किए गए ..कालेज समिति के सम्मानित मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कौशिक , डॉ मधुरका सक्सेना, संस्था संरक्षक प्रो स्वर्ण लता मिश्र!, अध्यक्ष शिल्पी सिंह, प्रो प्रकाश चंद्र पंत, , प्रियाशा आर्ट समिति की निदेशक प्रियंका सैनी और एस डी इंटर कॉलेज कॉलेज की अध्यापिका शिवानी द्वारा सरस्वती और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए . देवकीनंदन जी, जसपाल बेदी और श्याम सिंह जी सहित सभी ने विद्यालय में पौधारोपण किया ,,कुमारी एरिका सैनी (कक्षा 6 मोंट फोर्ट की )ने स्वयं अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा को उन्हीं का चित्र भेट किया. प्रिया शाह आर्ट गैलरी की संचालक प्रियंका सैनी द्वारा बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ,प्रोफेसर प्रकाश चंद्र पंत,और डॉक्टर मधुराका सक्सेना को अपने द्वारा बनाए गए पोर्ट्रेट भेंट स्वरूप दिए गए..
बच्ची की प्रशंशा और उज्ज्वल भविष्य की।कामना की गई. सभी आगंतुको को अंग वस्त्र से सम्मान किया गया. लगभग 51 बच्चों ने आज इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया.. प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी बच्चों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष शिल्पी सिंह द्वारा सभी माता-पिता कार्यक्रम में भाग लेने आए बच्चों तथा स्कूल में प्रधानाचार्य सहित सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया..

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS