
आज दिनांक 22 जून 2024 को ढंडेरा नगर पंचायत के अशोकनगर क्षेत्र के धर्मशाला में चल रहे । अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष श्री हर्ष प्रकार काला जी एवं शिवाजी कोलोनी की अध्यक्ष श्रीमति नंदा ऐरी , आर्दश शिवाजी कोलोनी की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी राणा की देख रेख में योगाचार्य एवं समाज सेविका सर्वेश गोस्वामी का चल रहा 5 दिवसीय योग शिविर का आज सर्वेश गोस्वामी के भव्य स्वागत समारोह के साथ समापन हुआ । श्री हर्ष प्रकार काला जी, आर्दश शिवाजी कोलोनी के श्री गोर सिहं भंडारी, श्री एम आर मटर जी, श्री विजय सिंह पवार, श्री शिवर्चण बिजुला, श्रीमति संतोषी राणा, श्रीमति नंदा ऐरी, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमति किरण सिंह, श्रीमति सुमन रोतेला, श्रीमति कवीता रावत, श्रीमति बोरखंडी, श्रीमति शाकंभरी, श्रीमति आशा बिष्ट, क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सभी ने योगाचार्य श्रीमतिसर्वेश गोस्वामी का भव्य स्वागत सम्मान किया।