आज रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट ने छबील लगाकर शरबत का वितरण किया।
इस अवसर पर बी एस आई शिक्षण संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि गर्मी अपने पूरे तांडव पर है और इस भीषण गर्मी में हम शरबत का वितरण कर जनमानस में गर्मी को कम करने का माध्यम बन सकते हैं।
इस अवसर पर रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि अब गर्मी आगे और बढ़ती जाएगी आने वाली वर्षों में यदि हमें इस भीषण गर्मी से निजात पानी है तो हमें वृक्ष लगाने होंगे और वृक्ष भी छायादार और फलदार लगाने होंगे हम सबको अपने परिवार के सदस्यों के नाम एक-एक पक्ष जरूर लगाना चाहिए।
इस अवसर पर बी एस आई शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हम सबको सामाजिक कार्यों मैं प्रतिभा करते रहना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी इस और लगने का आग्रह करना चाहिए।
इस अवसर पर निम्न अध्यापक अध्यापिकाएं डॉ दिवाकर जैन ,सुधीर सैनी, जितेंद्र रावत,अंकित चौधरी, राहुल लोहान, सुनील चौहान ,शरद कुमार उपस्थित रहे