आज आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन द्वारा आज निर्जला एकादशी के अवसर पर माँ भुवनेश्वरी मंदिर एवं किशनपुर कोटद्वार में माँ के भक्तों को शीतल जल एवं शरबत वितरण किया जा रहा है, जिसमें आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन के सहसचिव राजेंद्र सिंह रावत जी ने बताया है कि ऐसे कार्य आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन समय-समय पर करता रहता है | इस अवसर पर अध्यक्ष मदन सिंह रावत जी, सचिव सोमदत्त नैथानी जी, कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी जी, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र राणा जी, मनोज शाह, नितिन, सोहन, दीपक, पवन एवं भक्तों द्वारा वितरण किया जा रहा है|