Latest Update

मानसिक रूप से बीमार नाबालिक को हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलाया।

थाना कनखल

मुरादाबाद यू0पी0 से गंगा स्नान करने हरिद्वार आए थे पिता पुत्री

दिनांक 12/06/24 की रात्रि लगभग 10 बजे 112 से सूचना मिली की लोधामण्डी कनखल क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की घूम रही है।

इस सूचना पर चेतक 10 पर नियुक्त का0 रविन्द्र धस्माना व रि0का0 सुमित कुमार द्वारा मौके पर पहुच कर नाबालिक लड़की जो मानसिक रूप से बीमार थी को थाना लाकर महिला सिपाही की निगरानी मे कार्यालय में बैठाया कर उक्त नाबालिक के संबंध में सिटी कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी।

जिसपर आज दिनाक 13.06.24 को लडकी के पिता दिनेश पुत्र स्व0 जयचन्द निवासी मन्जोला रेलवे स्टेशन मुरादाबाद उ0प्र0 थाना कनखल आये तथा लडकी को देखकर बताया कि यह मेरी लडकी है जो मानसिक रुप से बीमार है हम दोनो दिनाक 12.06.2024 को मुरादाबाद से गंगा स्नान करने के लिये हरिद्वार आये थे हाथीपुल के पास मेरी पुत्री मुझसे बिछड़ गयी थी काफी तलाश के बाद खोया पाया केन्द्र से लड़की के थाना कनखल पर होने की जानकारी मिली। उक्त नाबालिक लड़की को उसके पिता के सुपर्द किया गया।

बेटी के सकुशल मिलने पर पिता द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी भूरी प्रशन्सा की गयी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS