
श्री सनातन धर्म सत्संग सभा लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा किनारा रुड़की. आज 30 में दिन बृहस्पतिवार. को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर. पर गंगा किनारे शनिदेव. का स्थापना उत्सव मनाया गया. जिसमें शनिदेव का स्नान श्रृंगार. पुजनवा यज्ञ किया गया. यज्ञ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमे भक्तों में बढ़ चढ़कर भाग लिया. शनि देवता न्याय के देवता कहलाते हैं जब मनुष्य की रे कर्मों क हिसाब से ही सुख-दुख दिया करते हैं. इसीलिए संपूर्ण प्राणी. शनि देवता के आगे नतमस्तक. रहा करते हैं. उपस्थित भक्ति गाना. अध्यक्ष सुभाष शरीन पंडित राम गोपाल परसपुर. लव कुश का पाराशर. विजय सेठी. प्रमोद जोहार. प्रदीप पृथी. सरिता गोयल सुषमा गोयल. मधु चांदनी सूची दीक्षा. राजकुमारी. बिना. राजबाला रानी. मंजू. पंकज नंद. वासु कुकरेजा कमल तनेजा. गगन सरीन. दमन सरीन. आदि उपस्थित रहे. 30 -5- . 2024 दिन बृहस्पतिवार.

