स्पर्श गंगा टीम की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा रुड़की के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जा रहा है पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर जिसमें मुख्य रूप से बच्चों एवं महिलाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण। कृष्णा नगर ध्रुव गार्डन में योग शिविर में आशा धस्माना के द्वारा लगभग 20 से 25 लोगों को रोज सिखाया जा रहा है योग। इसी क्रम में श्रीमती गीता कार्की द्वारा कृष्णा नगर में कमला कैंठोला द्वारा राजेंद्र नगर में और शिवपुरम गली नंबर 9 पनियाला रोड पर रेखा जायसवाल द्वारा सिखाया जा रहा है योग। यह पांच दिवसीय शिविर है जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को योग सिखाया जा रहा है। और योग से संबंधित जानकारी दी जा रही है।