स्वराज फाउंडेशन द्वारा ग्राम बडेकी सैदाबाद स्थित कन्हैया जी के मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान महादान है- पूजा नंदा
आज स्वराज फाउंडेशन रुड़की द्वारा ग्राम बडेकी सैदाबाद स्थित कन्हैया जी के मंदिर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि सभी ग्राम वासियों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करते रहना चाहिए, उन्होंने रक्तदान कर रहे रक्त वीरों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इसे करके न सिर्फ किसी दूसरे के जीवन को बचाया जा सकता है बल्कि स्वयं अपने जीवन की भी रक्षा होती है इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभात गोयल और उपाध्यक्ष पंकज नंदा ने स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर देवेश शर्मा, डॉ राकेश शर्मा,रुड़की आईक्यू हॉस्पिटल से चिकित्सको की टीम , एवं रक्तदान शिविर लगाने वाली टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के जांच शिविर के द्वारा ग्राम वासियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचता है कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मनमोहन त्यागी ने स्वराज फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के कैंप लगाए जाने की सराहना की उन्होंने कहा कि स्वराज फाउंडेशन द्वारा लगातार रुड़की और आसपास के क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते रहे हैं बीडीसी अंकित त्यागी ने कन्हैया जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और बेडिकी सैदाबाद के ग्राम वासियों को स्वास्थ्य जांच शिविर में अपने स्वास्थ्य जांच करने के लिए जागरूक किया कार्यक्रम में पहुंचे सुभाष नंबरदार ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जहां शिविर अन्य गांव में भी लगाए जाने चाहिए, स्वराज फाउंडेशन से सचिव अनिल पाराशर ने स्वास्थ्य जांच शिविर में आने वाले लोगों का पंजीकरण किया एवं उन्हें उपयुक्त चिकित्सक के पास पहुंचने में सहायता की, इस अवसर पर कन्हैया जी मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को पूजा नंदा ,पंकज नंदा, मनमोहन त्यागी, अंकित त्यागी, अनिल पाराशर ,प्रभात गोयल, सुभाष नंबरदार द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया