Latest Update

देवभूमि आदर्श सोसाइटी रजी० द्वारा 13वा रक्तदान शिविर आदर्श नगर में लगाया गया।

देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा तरवा रक्तदान शिविर माही पैलेस आदर्श नगर में आयोजित किया गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी,जिला मंत्री सुशील सैनी व समिति संरक्षक सचिन कश्यप जी द्वारा सामूहिक रूप से शिविर का शुभारंभ किया गया
भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि सचिन कश्यप द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार वार्ड में सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं समिति सामाजिक व धार्मिक कार्यकार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और प्रभु से कामना है कि हमेशा ऐसे ही कार्य करते रहे। प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुशील त्यागी ने बताया कि समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहे हैं चाहे वह रामलीला का कार्य हो,वृक्षारोपण का कार्य हो,वस्त्र दान अभियान हो सभी में समिति के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के इतने भव्य कार्यक्रम शायद ही किसी वार्ड में होते हो जैसे कार्य यहां आदर्श नगर में देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा कराए जाते हैं ।
मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी ने भी समिति के कार्यो की सराहना की
सोसाइटी अध्यक्ष आदित्य तोमर ने बताया कि समिति द्वारा कई वर्षों से रक्तदान सिविल लगाया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसे ही समिति द्वारा सिविर् लगाया जाएगा
भाजपा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा व देवभूमि आदर्श सोसाइटी के संरक्षक कार्यक्रम आयोजन सचिन कश्यप ने बताया कि समिति द्वारा तरवा रक्तदान शिविर आज लगाया जा रहा है जिसमें अब तक 50 यूनिट हो चुकी है और 100 यूनिट का टारगेट लेकर चल रहे हैं और वार्ड वासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो समय-समय पर जो भी समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजन किये जाते हैं उनमें चढ़कर हिस्सा लेते हैं
मदर टेरेसा ब्लड बैंक की ओनर श्रीमती नीलिमा जी और उनकी पूरी टीम का भी बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपना कीमती समय देकर सिविल लगाया।मौके पर रेखा गुप्ता,सीमा,वेश,अनुराधा,जोसेफ ,अभिषेक नामदेव, रोहित, पंकज कुमार,राजा, शैलेंद्र, अनूप गर्ग, आदित्य तोमर, गौरव शर्मा ,अजय वर्मा, सुमित कुमार, शिवा राणा ,गोपाल सिंह,नूर ,अभिषेक ,अभिषेक वर्मा, आशुतोष, सचिन कश्यप, लविश, परीक्षित सैनी,अमित भारद्वाज, यशवीर ,आकाश, राज कश्यप, सागर अगरवाल, अमरीश सैनी ,आशीष गोयल, संदीप अग्रवाल ,कपिल ,विजय कुमार, अमित राणा ,संदीप ,अजय शर्मा आदि ने रक्तदान किया। समिति सदस्य संयम वर्मा आदित्य तोमर अभिषेक नामदेव आशुतोष सैनी विपिन सैनी प्रदीप चौहान निखिल वर्मा सुमित पाल गौरव शर्मा अवनी सैनी संजय यादव आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज