
नवनियुक्त आयोग सद्स्य ने रुड़की तहसील परिसर में ली अधिकारियो की बैठक।
आज दिनांक 16 मई 2024 को शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखण्ड सरकार के नवनियुक्त सदस्य(दर्जा राज्य मंत्री) श्री विनय प्रताप जी ने रुड़की तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी व एसडीएम (न्याय) प्रेम लाल से रुड़की तहसील के निकायों (नगर निगम, नगर पालिकाएं व नगर पंचायतों) के सम्बंध में वार्ता करते हुए आयोग सद्स्य ने कर्मचारीयों की रूकी हुई तनख्वाह, ईएसआईसी, ईपीएफ तथा सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में निकायों के अधिशासी अधिकारी पाडली गुर्जर सीमा रावत व नगर पंचायत रामपुर अंकित राणा से से जानकारी ली।
व नगर पंचायत पाडली गुर्जर के कर्मचारियों की पांच माह की रूकी हुई तनख्वाह को जल्द देने व नवनियुक्त निकायों के बजट बढ़ाए जानें के विषय में आयोग द्वारा समस्या के निवारण हेतु जल्द वित्त एवं विकास मंत्रालय से वार्ता किए जाने का आश्वासन दिया।
तथा पाडली गुर्जर में सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल को अधिशासी अधिकारी सीमा रावत व प्रशासक प्रेम लाल को जल्द कर्मचारियों तथा ठेकेदार से वार्ता कर हड़ताल खत्म करवाते हुए कर्मचारियों की रूकी हुई तनख्वाह को जल्द देने के आदेश दिए।।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा सुभाषनगर मण्डल उपाध्यक्ष रजनीश बिरला टिकोला, महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष सुभाषनगर श्रीमती रचना टिकोला, हिमांशु, सचिन, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।


