बता ते चलें आज उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है जिसमें हरिद्वार लोकसभा सीट के सभी बूथों पर आज मतदान चल रहा है इसी क्रम में आदर्शनगर रुड़की में भी मतदान की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है मगर बूथ नंबर 109 जो की ग्रीन वे पब्लिक स्कूल मे स्थित है वहां पर लगभग डेढ़ सौ घंटा evm खराब होने के कारण मतदान प्रभावित रहा। जिससे मतदान करने वाले लोगों जिनमें बुजुर्ग और महिलाएं भी उपस्थित थे अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और दूसरी बात जो समय लगभग डेढ़ से दो घंटा खराब हुआ उसकी पूर्ति की जिम्मेदारी कौन लेगा। संबंधित विभाग की अधिकारियों को सामने आकर जिम्मेदारी लेना अपेक्षित बनता है।
Evm खराब होने के कारण आदर्श नगर रुड़की के बूथ नंबर 109 पर मतदान रहा लगभग डेढ़ घंटा प्रभावित।
