Latest Update

चुनाव भी रण क्षेत्र और हमें आखिर तक लड़ना भी है और जीतना भी: त्रिवेन्द्र।

*चुनाव भी रण क्षेत्र और हमें आखिर तक लड़ना भी है और जीतना भी: त्रिवेन्द्र।

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रत्याशी लोकसभा हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज डोईवाला विधानसभा के सम्मानित कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विजय संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। साथ ही उनके द्वारा सभी से चुनावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार देश में सभी वर्गों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि भाजपा देश में प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करके भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, हिंसा ,शोषण आदि को जड़ से समाप्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने हेतु पूरी पारदर्शिता सहज और सरल रूप से कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अर्थात प्रयासों द्वारा उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में अपार वृद्धि हुई है, जिससे उत्तराखंड में रहने वाले लोगों का रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ आमदनी में भी वृद्धि हुई है उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों केवल परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं उन्हें देश प्रेम से कोई लेना-देना नहीं है उनका लक्ष्य केवल अपने परिवार के विकास तक ही सीमित है भारतीय जनता पार्टी ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसमें एक आम कार्यकर्ता भी पार्टी के उच्च पद तक अपने कार्य की क्षमता के आधार पर पहुंच सकता है उन्होंने सभी से आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करके प्रचंड जीत दिलाने की अपील की, बैठक के दौरान पूर्व सीएम ने सभी से अपनी ऊर्जा को 19 अप्रैल यानी मतदान के दिवस तक संभाले रखने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव भी एक रण क्षेत्र है और रण क्षेत्र में हमें अंतिम क्षण तक मजबूती से लड़ते हुए विजय प्राप्त करनी है।

इस अवसर पर विधायक डोईवाला श्री बृजभूषण गैरोला, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत धर्मपुर डोईवाला ऋषिकेश विधानसभा के सह प्रभारी श्री शमशेर सिंह पुंडीर, चारों मंडलों के अध्यक्ष बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज