Latest Update

एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश को पुलिस द्वारा धर दबोचा *साथ में लूट के 03 मोबाइल फोन , ₹40000 की नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद।

*कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक 11/04/2024*

*एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश को पुलिस द्वारा धर दबोचा

*साथ में लूट के 03 मोबाइल फोन , ₹40000 की नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद।

दिनांक 10.04.24 को वादिया निवासी आदर्श कॉलोनी अशोक मार्ग रामनगर रुड़की, घटनास्थल चाव मंडी रुड़की, वादी दानिश खान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम सफरपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर, घटनास्थल बीटी गंज रुड़की,वादिया निवासी सिविल लाइन मलिक डेरी के पास कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, घटनास्थल दुर्गा चौक, द्वारा थाने पर आकर अलग-
अलग प्रार्थना पत्र प्रेषित किए गए। जिसके आधार पर कोतवाली गंगनहर पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गण को दी गई।

परिणाम स्वरूप दिनांक 10.04.24 को सूचना के आधार पर आरोपी अजय सैनी पुत्र प्रवीण कुमार को दौराने चेकिंग नहर पटरी पुराने कब्रिस्तान रुड़की के पास से मय माल मुकदमाती मय मोटरसाइकिल के साथ पकडा गया।

*नाम पता आरोपी-*
1- अजय सैनी पुत्र प्रवीण कुमार सैनी निवासी गली नंबर 01 नंद विहार कॉलोनी सुनहरा रोड रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ।

*बरामद माल*
1- 03 अदद मोबाइल फोन
2- नगदी ₹40000
3- मोटरसाइकिल यामहा

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक आनंद मेहरा
2- उपनि0अशोक सिरस्वाल
३- कांस्टेबल अजय बिष्ट
४- कांस्टेबलअजय वीर

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज