
बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर लगाई गई काउंसलिंग क्लास।
समाज उत्थान न्यास ने की अच्छी पहल
-शिक्षा को लेकर समाज में फैला रही है जागरुकता
गुरुग्राम। बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। हर उम्र के बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार जागरुक किया जाए, ताकि वे किसी भी तरह से अपने मार्ग से भ्रमित ना हों। इससे समाज का उत्थान होगा। यह बात समाज उत्थान न्यास संस्था के काउंसलर राकेश ने संस्था की ओर से किलकारी चैरिटेबल सोसाइटी झाड़सा गांव दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों को काउंसलिंग सत्र में कही। अन्य कई एक्सपर्ट ने बच्चों को कैरियर काउंसलिंग दी।
यहां समाज उत्थान न्यास संस्था द्वारा दसवीं और बारहवीं की के छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनके लिए एक काउंसलिंग क्लास रखी गई। इसमें राकेश (आईटी एक्सपर्ट) एवं हितेश (फाइनेंस एक्सपर्ट) ने उपस्थित बच्चों को काउंसलिंग दी। बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए गए। साथ ही उनको अपना कैरियर बनाने के लिए जागरुक किया। बताया गया कि बच्चे कौन से विषय चुनें, जो कि उनके लिए रुचिकर होने के साथ लाभदायक भी हों। काउंसलिंग सत्र के दौरान संस्था के सदस्य कृष्ण ने कहा कि हर एक समाज अपनी भावी पीढ़ी को आगे बढ़ते देखना चाहता है। हर कोई उनके अपना बेहतर भविष्य बनाने को प्रेरित करता है। ऐसे में समाज उत्थान न्यास की टीम ने भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग कराना जरूरी समझा। किलकारी चैरिटेबल सोसाइटी चेयरमैन अशोक ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि वे तो दो घरों को संभालती हैं। इसलिए बेटियों की बेहतर शिक्षा बहुत जरूरी है। समाज के उत्थान के लिए बेटियों को बेहतर शिक्षा देकर अपने पांव पर खड़े करना चाहिए।
संस्था के सलाहकार सूबे सिंह ने कहा कि वर्तमान में निजी क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। उसी के अनुरूप अगर शिक्षा अभी से दी जाएगी तो आगे चलकर बच्चों का भविष्य स्वर्णिम हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ इस सोच के साथ शिक्षा न लें कि हमें नौकरी चाहिए, बल्कि यह सोचें की हम इतना पढ़ें, आगे बढ़ें कि हम नौकरी देने वाले बनें। इससे समाज का भी भला होगा और खुद का भी। काउंसलिंग क्लास में समाज उत्थान न्यास के चेयरमैन नरेश कुमार, सलाहकार बुधराम, हितेश सैनी, गौतम, मनीष,गगनदीप, कुलवंत, महेंद्र मौजूद रहे।
