Latest Update

महिला पतंजलि योग समिति रुड़की की बहिनों ने शिव शंकर भोलेनाथ का आभार प्रगट करते हुए रुड़की के निकट सुनहरा गांव के शिवालय में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की 

आज प्रदेश सरकार के गठन एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी व कैबिनेट मंत्रियों द्वारा शपथ लिए जाने के उपलक्ष्य में महिला पतंजलि योग समिति रुड़की की बहिनों ने शिव शंकर भोलेनाथ का आभार प्रगट करते हुए रुड़की के निकट सुनहरा गांव के शिवालय में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की

 

जिला प्रभारी गीता कार्की जी ने प्रदेश सरकार का गठन हुआ है हम सभी बहिनें भोलेनाथ का आभार व्यक्त करने आये हैं हमारे देश में हमेशा सुखी शान्ति बनी रहे इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की बहिनें भी शामिल रही जिसमें सहयोग शिक्षिका एवं जिला युवती प्रभारी आरती बौखंडी जी, सहयोग शिक्षिका पूजा नेगी, सहयोग शिक्षिका मितूषी उपस्थिति रहे

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS