सनातन धर्म के पावन पर्व होली के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा आज रुड़की के नेहरू स्टेडियम में होली मिलन का कार्यक्रम मनाया गया सर्वप्रथम शाखा लगाकर ऊर्जावान स्वयंसेवकों द्वारा शाखा के निमित्त सभी क्रियाकलाप किए गए तत्पश्चात एक दूसरे के साथ रंगो की होली बड़े ही प्रेम एवं सद्भाव के साथ खेली गई। आज होली के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रांत प्रमुख श्री ऋतुराज जी द्वारा ऊर्जावान स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया उन्होंने बताया होली का जो त्यौहार है वह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और सभी सनातन धर्म प्रेमियों को संगठित होकर इस त्यौहार को सद्भाव और प्रेम से मनाना चाहिए। इस मौके पर बहुत से स्वयंसेवकों के द्वारा अनेक प्रकार की हास्य कविताएं और व्यंग चुटकुले इत्यादि प्रेषित किए गए। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुड़की नगर के नगर संघ चालक श्री जल सिंह जी,धर्म जागरण प्रांत प्रमुख श्री ऋतुराज जी, नगर कार्यवाह श्री नितिन जी एवं सह नगर कार्यवाह डॉ नितिन जी, श्री किसलय क्रांतिकारी जी श्री महेश प्रसाद जी, श्री अमरीश जी श्री प्रकाश चंद ध्यानी जी आदि सैकड़ो स्वयंसेवक रहे उपस्थित।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रुड़की के नेहरू स्टेडियम में मनाया गया होली मिलन का कार्यक्रम।





















