Latest Update

देश की बेटी के हौंसले को नमन,संसाधनों के अभाव में भी नहीं टूटता होंसला,स्कूटी से ही दर्जनों भर अस्थियों को लेकर पहुंची धर्मनगरी हरिद्वार क्रांतिकारी शालू सैनी

देश की बेटी के हौंसले को नमन,संसाधनों के अभाव में भी नहीं टूटता होंसला,स्कूटी से ही दर्जनों भर अस्थियों को लेकर पहुंची धर्मनगरी हरिद्वार क्रांतिकारी शालू सैनी
रुड़की।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष व लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी ने धर्मनगरी हरिद्वार स्थित मां गंगा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा मुजफ्फरनगर से अपनी स्कूटी से लेकर पहुंची दर्जन भर लावारिस अस्थियों का विसर्जन किया।क्रांतिकारी शालू सैनी ने कहा कि वो जिनका अंतिम संस्कार अपने हाथों से करती है,उनसे उनका पुनर्जन्म का रिश्ता होता है,इसलिए विधि-विधान से अंतिम विदाई की सभी क्रियाएं अपने हाथों से करती है।उनका कहना है उन्हें धर्म नगरी आकर मां गंगा के चरणों में आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,साथ ही उन्होंने लाई गई अस्थियों को विधि-विधान के साथ गंगा में प्रवाहित करते हुए कहा कि मां गंगा में अस्थियों को प्रवाहित करने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है,वहीं इससे दिवंगत आत्माओं को भी मोक्ष मिलता है।उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार का सनातन धर्म में विशेष महत्व है और हिमालय पर्वत से निकली मां गंगा की धाराओं की शरण में आकर उन्हें बड़ा ही आत्मिक शांति का अनुभव हुआ है,साथ ही उन्होंने नेक सेवा में सभी से इच्छा अनुसार सहयोग की भी अपील की।गुगल पे 8273189764,इस दौरान इमरान देशभक्त का सहयोग प्राप्त हुआ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज