
- समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा रजत जयंती वर्ष में शहीद दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 270 से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान शिविर में नगर विधायक प्रदीप बत्रा, वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, डॉक्टर संजीव गर्ग, डॉक्टर विशाल, डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक, डॉक्टर पिनाकिन कौशिक, विकास गोयल, अनिल नरलोनी आदि सहित भारी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया। आज के रक्तदान शिविर में अंबुजा सीमेंट, अडानी सीमेंट, एसीसी सीमेंट, फोनिक्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मदर टेरेसा ब्लड बैंक एवं अपोलो डायग्नोस्टिक लैब का विशेष सहयोग रहा। प्रातः 9:00 बजे से आरंभ हुए शिविर में निरंतर भारी संख्या में रक्तवीर पूरे उत्साह के साथ रक्तदान के लिए आए। शाम तक भी रक्तवीरों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मुख्य अतिथियों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी या परेशानी नहीं होती है अपितु शरीर में नया रक्त बनने से शरीर सभी प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल एवं कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल ने बताया कि संस्था का यह रजत जयंती वर्ष है और संस्था का 25 वां वर्ष होने के कारण संस्था द्वारा 250 यूनिट रक्तदान का उद्देश्य रखा गया था। रक्तवीरों के सहयोग से उससे भी अधिक यूनिट संस्था रक्त एकत्र कर पाई। ब्लड बैंक, राजकीय चिकित्सालय, रुड़की की ओर से डॉक्टर रजत सैनी एवं मदर टेरेसा ब्लड बैंक की ओर से डॉक्टर सैनी का विशेष सहयोग शिविर में रहा।