तक्षशिला आईएएस इंस्टीट्यूट की तरफ से मैं शिल्पी सिंह( डायरेक्टर तक्षशिला आईएएस इंस्टीट्यूट रुड़की), रजत शिवम को उनके दिल्ली पुलिस में तथा प्रदीप कुमार के सीआरपीएफ में चयनित होने पर बहुत-बहुत बधाई देती हूं , और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ! मैं और और मेरी टीम आगे भी पूरी कोशिश करती रहेगीकि हम बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए प्रयास करते रहे ..
उनका सही मार्गदर्शन करना और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा पहला प्रयास रहता है.. जिससे वह अपना, हमारा ,समाज का, देश का और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके… और आगे भविष्य में चयनित होने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके