टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 59 की उम्र में एक्टर ने कार्डियक अरेस्ट के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।आपको बता दें कि ऋतुराज सिंह एक फेमस टीवी एक्टर थे जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी।
फेमस टीवी एक्टर थे ऋतुराज सिंह
ऋतुराज सिंह ने साल 1993 में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरीयल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह अपनी बात , ज्योति , हिटलर दीदी , शपथ , वॉरियर हाई , आहट अदालत , दीया और बाती हम जैसे कई टीवी शोज में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने कलर्स टीवी के धारावाहिक लाडो 2 में बलवंत चौधरी की दमदार भूमिका निभाई थी।आखिरी बार ‘अनुपमा’ में में आए थे नजर
ऋतुराज सिंह को आखिरी बार रूपाली गांगुली के साथ टीवी के फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक रेस्तरां के मालिक का किरदार निभाया था। ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसौदिया है। उनका जन्म कोटा, राजस्थान में एक सिसौदिया राजपूत परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी की थी। वह साल 1993 में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए थे।12 साल तक दिल्ली में किया था थिएटर
दिवंगत एक्टर ऋतुराज सिंह ने 12 वर्षों तक बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ दिल्ली में थिएटर में काम किया था और जी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय हिंदी टीवी गेम शो, तोल मोल के बोल में भी वह नजर आए थे। फिलहाल ऋतुराज सिंह ‘अभय’ वेब सीरीज का हिस्सा थे और उसकी शूटिंग कर रहे थे।
अस्पताल में भर्ती थे ऋतुराज सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज सिंह अग्नाशय से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। गत 19 फरवरी को उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और ऐसे में उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनते ही आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक हैरान हो गए हैं। लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं एक्टर के अच्छे दोस्त अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की है और साथ ही दुख भी जताया है।