Latest Update

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक श्री गुरु जी की जयंती मनाई

रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिवराव गोल वलकर की 118 वी जयंती पर का संघ साहित्य बिक्री कर मनाई गईl संघ प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती को पूरे देश में संघ का साहित्य बिक्री कर मानता है lरुड़की नगर में शिव चौक रामनगर, शताब्दी द्वारा एवं रेलवे स्टेशन पर साहित्य बिक्री किया गयाl प्रांत सह कार्यवाह अनुज कुमार द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की गुरु जी का 33 वर्ष का सर कार्यवाह का कार्यकाल उनके जीवन प्रसंग को श्री गुरु जी सामग्र सात पुस्तकें मैं संकलन किया गया है गुरु जी का आचरण प्रत्येक स्वयं सेवक के लिए अनुकरणीय हैl गुरुजी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के विद्यार्थी रहे काशी विश्वविद्यालय में शिक्षन करते हुए वेतन का अधिकतर हिस्सा गरीब छात्रों की फीस और पुस्तकों पर खर्च करते कमजोर छात्रों को पढ़ाते उनका जीवन अध्यात्म से भरा थाl उन्होंने महाराजा हरि सिंह को जम्मू कश्मीर को भारत में विलय करने के लिए वार्ताकर मनाया था पंडित नेहरू को चीन की विस्तारवादी नीतियों से सावधान रहने के लिए सजग किया था 1965 के पाकिस्तान युद्ध में लाल बहादुर शास्त्री जी ने सर्व दलीय बैठक में विशेष विमान द्वारा लाकर सलाह ली गई थी lभारत विभाजन के समय पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के लिए वस्तु हारा समिति बनाकर उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई उनके कार्यकाल में हिंदुस्तान समाचार ,भारतीय जनसंघ ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,विद्या भारती ,भारत विकास परिषद ,विश्व हिंदू परिषद, भारत शिक्षण मंडल, भारतीय साहित्य परिषद, इतिहास संकलन समिति, संघ के अनुषांगिक संगठनों की स्थापना हुईl उनका कहना था कि सब राष्ट्र का है और राष्ट्र को ही समर्पित हैl नगर संघ चालक जल सिंह जी की अध्यक्षता में सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहेl

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज