रुड़की: आजकल कुछ बाइक राइडर आपको अजीब अजीब कार्टून वाले हेलमेट लगाकर सड़को पर घूमते नजर आ रहे होगें। यह लोग अधिकतर भीड़ भाड़ वाले बाजार या नहर की पटरी पर ज्यादा दिखाई देंगे। इस तरह के हेलमेट लगाकर यह लोग अपने सोशल मीडिया के फॉलोअर्स और व्यू बढ़ाने के लिए इस तरह के अजीब कार्टून वाले हेलमेट पहनते है। इनमें से बहुत से राइडर नहर की पटरी पर स्टंट करते हुए भी नजर आएंगे। इस तरह के लोग जब सड़को पर निकलते है तो पीछे से एक इनका आदमी विडियो शूट करता है, जिस से वो राह चलते लोगों के रेक्शन अपने मोबाइल में शूट करते है और फिर राइडर के सोसल मीडिया के अकाउंट मे विडियो डाला जाता है।
सवाल यह है के इस तरह के हेलमेट लगाकर सड़को पर निकलना लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना कहा तक सही है, क्या यह यातायात नियम के अंतर्गत आता है, और कमाल की बात इन राइडर की बाइक के पीछे नम्बर भी बहुत कम देखने को मिलता है। लोगो का ध्यान जब इनकी ओर जाता है तो एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि सामने देखने की बजाय लोग इन लोगो को देखते है। प्रशासन को चाइए इस तरह के बाइक राइडर पर रोक लगाए चेकिंग अभियान चलाए ताकि किसी बड़े हादसे होने से पहले हादसे को रोका जा सके।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें,ताकि इस तरह के राइडर शहर में और न बढ़ पाए।