
आज दिनांक 17/02/24 को एन0सी0सी0 कैडेटस की “सी”प्रमाण पत्र के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा iit रुड़की के फुटबॉल ग्राउंड में संपन्न की गई। इसमें 31 यू0के0 एन सी सी बटालियन हरिद्वार ,84 यू0के0 बटालियन रुड़की तथा 3 यू0के0 सी टी आर एन सी सी बटालियन iit रुड़की के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया ।
परीक्षा का आयोजन

3 यू0 के0 सी टी आर बटालियन iit रुड़की ने किया।

परीक्षा चार भागों में संपादित की गई ।

1- ड्रिल

2- मैप रीडिंग

3- वेपन ट्रेनिंग
4- एफ सी, बी सी और कम्युनिकेशन

दिनांक 18 फरवरी 2024 को इन्हीं कैडेट्स की लिखित परीक्षा भी 3 यूके सी टी आर बटालियन में संपन्न की जाएगी।
