Latest Update

बीएड प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में आज विद्यालय परिवार एवं पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा एवं शिक्षक कल्याण समिति के द्वारा के एल डी ए वी पीजी कॉलेज रुड़की के बीएड प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साथ ही विद्यालय के छात्रों हेतु काउंसलिंग एवं प्रेरणादायक उद्बोधन सत्र भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की के प्रतिनिधि दीपक शेट् प्रशिक्षु आईएएस, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नवागंतुक पुलिस उपाध्यक्ष रुड़की नरेंद्र पंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर राजेश चंद्रा, रश्मि चौधरी समाजसेवी, पूर्व राज्य आंदोलनकारी रविंद्र मंमगाई, देश भक्ति गीत गायक नफ़ीसुल हसन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं मां सरस्वती व भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्रों के बैंड ग्रुप द्वारा किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के छात्र कुशाग्र द्वारा गुरु वंदना प्रस्तुत की गई। छात्र हर्षित शर्मा द्वारा पियानो पर देशभक्ति गीत को सुर दिए गए। बी एड प्रशिक्षु एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आईएएस दीपक शेट् ने कहा कि शिक्षा ही सबसे शक्तिशाली हथियार है। जिससे हम अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि हमेशा अपना लक्ष्य ऊंचा रखें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आगे बढ़ते जाएं। पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत ने छात्रों को सोशल मीडिया एवं नशे की बुरी लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में काम करने के लिए प्रेरित किया। तक्षशिला आईएएस इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर और पर्यावरण एवं शिक्षक कल्याण समिति की अध्यक्ष शिल्पी सिंह द्वारा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सफलता के मंत्र बताए गए और बताया गया कि कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है जिसके लिए वर्तमान में फोन से उचित दूरी बनाना ही छात्रों के लिए सर्वथा उपयुक्त होगा .समाजसेवी रश्मि चौधरी ने बीएड प्रक्षुओं एवं छात्रों से कहा कि ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य करते रहने से ही लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे। आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर राजेश चंद्रा ने छात्रों के समक्ष अपने जीवन के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि हम चाहे किसी भी पारिवारिक पृष्ठभूमि से हो लेकिन यदि सच्ची लगन से काम किया जाए तो जीवन में कुछ भी प्राप्त करना असंभव नहीं है। उन्हें छात्रों से कहा कि करियर काउंसलिंग के संबंध में यदि कहीं भी उनकी कोई परेशानी हो तो वे उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं। डी ए वी पीजी कॉलेज रुड़की के बी एड विभाग से प्रोफेसर पूर्णिमा श्रीवास्तव एवं डॉ अंबिका भट्ट द्वारा भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं भविष्य में भी विद्यालय को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। संस्था की अध्यक्ष शिल्पी सिंह ने छात्रों से पूर्ण मनोयोग के साथ अपने कार्यों को करने का आह्वान किया और कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। पंत समिति के महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं बीएड छात्रों व विद्यालय के छात्रों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया। बी एड प्रशिक्षु साधना ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में बच्चों को कक्षा शिक्षण उनके लिए एक चुनौती था जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया। शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया में बच्चों ने अच्छा सहयोग किया और विद्यालय परिवार की ओर से भी रचनात्मक सहयोग मिला। छात्र कुशाग्र ने कहा कि बी एड प्रशिक्षकों द्वारा अंग्रेजी माध्यम से बहुत अच्छे ढंग से उन्हें पढ़ाया गया। उसने सभी छात्रों की ओर प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बी एड प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथि गणों को पंडित गोविंद बल्लभ पंत समिति एवं विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक भेंट की गई।प्रस्तुति देने वाले छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों बीएड प्राध्यापकों व प्रशिक्षुओं ,पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षक कल्याण समिति एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन जोशी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित बी एड प्रशिक्षुओं में अंजलि रावत, अंजू रानी, अरुण, गुरमीत सैनी, हेमंत सैनी, हिमांशु सिंह, प्रियंका नेगी, रचना पांडे, रिचा चौधरी, साधना, संजना भट्ट, शीतल ,शिवम तोमर, शिवानी सिलवाना, सोनम, सुनीता, वसुंधरा, मोहिनी चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण इश्तियाक अहमद रेखा रावत देवेंद्र पाल ललित मोहन जोशी प्रदीप कुकरेती रविंद्र चौहान पंकज बेंजवाल भारती गुप्ता रामकुमार सुरेश चंद्र अजय सैनी श्यामवीर सिंह राठी हेमंत बत्रा दीपा कौशिक एसपी यादव कुसुम लता पुंडीर लता बिष्ट पदम चौधरी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज