
पुलवामा हमले की बरसी पर रोटरी आर सीसी द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रुड़की रामनगर स्थित एक पार्क में रखा गया इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि आज हम सभी पुलवामा हमले की तीसरी बरसी को याद कर रहे हैं इस दिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण और आत्मसात करने वाला दिन है, रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि इस दिन जम्मू कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के वाहनों पर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जेश ए मोहम्मद द्वारा हमला किया गया था जिसमें हमारे देश के 40 सैनिक शहीद हुए थे, रोटरी क्लब के सचिव वीरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि हम पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा को नमन करते हैं, रोटेरियन वीके शर्मा ने कहा कि आज के दिन हमारे वीर जवानों ने हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, कृष्णा मोहन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिकों की शौर्य गाथाओं के सम्मान में हम सब इकट्ठा हुए हैं, रोटेरियन प्रेम सरीन ने कहा कि आज के दिन हमें शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना का प्रकट करना चाहिए और यह भी समझना चाहिए कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सतर्क और समर्पित रहना है,इस अवसर पर सभी ने वीर सैनिकों को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी, श्रद्धांजलि करने वालों में जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, धर्मवीर पिंकी, रोटेरियन एडवोकेट अशोक अरोड़ा, गगन सरीन,वीरेंद्र जैन, नीलू धवन,पूजा नंदा, वीके शर्मा,राजेश चंद्रा, किरण ग्रोवर, हंसा वेद, शशी तनेजा, संगीता वालिया, सुमनअरोरा ,तृप्ति कंसल, मितुषी चंद्रकांता ,संतोष अरोड़ा आदि उपस्थित रहे