
8th सब जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप गुजरात में चल रहे हैं जिसमें पहला मैच उत्तराखंड का तमिलनाडु की साथ बराबर रहा दूसरे मैच में उत्तराखंड ने चंडीगढ़ का 25 -00 से हराया तीसरे मैच में उत्तराखंड ने पाउंडचरी को 20 -05 से हराया उत्तराखंड की टीम प्रे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे गई थी जिसमे उत्तराखंड ने आंद्रे प्रदेश को 5 -0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई उत्तराखंड की टीम अच्छा प्रदर्शन करती जा रही है