Latest Update

पवन शर्मा अध्यक्ष तथा नरेश कुमार महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित

राष्‍ट्रीय जलविज्ञान स्‍टाफ एसोसिएशन रूड़की की आम सभा की बैठक दिनांक 12/10/2024 को संस्‍थान के सभागार में आयोजित की गई जिसमें स्‍टाफ एसोसिएशन की वर्ष 2024-26 हेतु द्विवार्षिक कार्यकारिणी का सर्वसम्‍मति से गठन किया गया । अध्‍यक्ष पर पर श्री पवन कुमार शर्मा , महासचिव पद पर श्री नरेश कुमार जोलान एवं उपाध्‍यक्ष पद पर श्री श्‍याम कुमार , सचिव श्री संतोष कुमार सहाय एवं श्री जोनी वाकर, कोषाध्‍यक्ष पद पर श्री प्रदीप कुमार शर्मा को निर्विरोध चुना गया । सदस्‍य पद पर श्रीमती चारू पाण्‍डेय, श्री एस.के. सत्‍यार्थी, श्रीमती सावित्री देवी, श्री नरेश कुमार सैनी, श्री सत्‍यप्रकाश, श्री दिनेश कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री पदम कुमार शर्मा, श्री राजकुमार देवांशी, श्री इफ्तखारूल हसन, श्रीमती अनीता ध्‍यानी को बनाया गया । इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक श्री आर.एन.पाण्‍डेय जी का सेवानिवृत्‍ति उपरान्‍त स्‍टाफ एसोसिएशन द्वारा विदाई सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्‍टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान कर संरक्षक महोदय श्री आर.एनआर.एन. पाण्‍डेय को विदाई दी गई ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज