Latest Update

कलियर थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया, नियमों की अनदेखी करने वालों से वसूला गया जुर्माना

कलियर। कलियर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 24 घरों के दो लाख चालीस हजार रुपए के चालान काटे हैं इसके साथ ही ड्रोन से घरों की चेकिंग की। 10 किरायेदारों का मौके पर ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष दिलवर नेगी के निर्देशन में ड्रोन के माध्यम से वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान चौकी प्रभारी इमली खेड़ा उप निरीक्षक उमेश कुमार चौकी प्रभारी धनोरी उप निरीक्षक मनोज सिरोला, उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, अपर उप निरीक्षक रामावतार के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत टीम बनाकर नई बस्ती मुक़र्बपुर व मुंबई मदरसा छेत्र व गेस्ट हाउस आदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 24 मकान मालिको के खिलाफ (83 )पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 24 मकान मालिकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में किराएदारों का सत्यापन न करने के संबंध में 10-10 हजार के दो लाख चालीस हजार रुपए के चालान कर चलानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जा रही है। इसके साथ ही दस मकान मालिकों का (81) पुलिस अभियान के अंतर्गत किया गया चालान संयोजन शुल्क 2500 रुपए वसूला गया। 22किरायेदारो का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS