
सेरीमोनियल गार्द की शानदार सलामी के पश्चात शुरु हुआ निरीक्षण, मौजूद रहे तमाम ऑफिसर्स*अस्लाह की नियमित सफाई एवं माल निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को दिए आवश्यक निर्देश*कार्यालय रजिस्टरों की पड़ताल, माल मुकदमाती के हालात भी परखे*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की भी की पड़ताल*आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण थाना पथरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।सेरिमोनियल गार्द की सलामी के साथ औपचारिक तौर पर शुरु हुए निरीक्षण के दौरान श्री स्वप्न किशोर द्वारा थाना पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति का सदुपयोग करने, थाना परिसर में खड़े वाहनों की जानकारी लेकर लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण तथा थाना अभिलेखों यथा ग्राम अपराध रजिस्टर, रंजिश रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, 107/116 crpc, 110 g crpc रजिस्टर को अध्याविधिक करने, गुंडा एक्ट में चालान किए गए अपराधियों को जिला बदल करने हेतु पैरवी करने, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने , आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।