Latest Update

असिस्टेंट प्रोफेसर डा० भानू प्रताप गौतम & डा0 मंजुल गौंडवाल की मेहनत से चमका “देश का दीपक”*

*रुडकी:* कुमांऊ विश्विद्यालय द्वारा जारी किए गए उत्तराखंड यूसेट के परीक्षा परिणाम मे इकबालपुर क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद निवासी देश दीपक पुत्र श्री सतीश कुमार ने रसायन शास्त्र विषय मे USET की परीक्षा प्रथम बार मे उत्तीर्ण कर ली है, देश दीपक बताते है कि जब वह 2017 – 19 में डा0 मंजुल गौंडवाल के सानिध्य में M.Sc कर रहे थे तब सें डा0 मंजुल गौंडवाल ने अपने बेटे की तरह पढाया है साथ ही साथ संबंधित विषय मे होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार किया है। वर्तमान समय मे देश दीपक *लक्ष्मण सिंह मेहर परिसर पिथौरागढ में शोध विधार्थी* हैं जिसमे डा. मंजूल गौंडवाल उनकी Guide व डा. भानू प्रताप गौतम Coguide है जो समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान करते है.देश दीपक के अनुसार *श्री पुनित चौधरी जी* ने The knowledge Plants नामक शिक्षण संस्थान में उन्हें 2015-2016 में निशुल्क CSIR NET, GATE की कोचिंग दी है जहां से उन्हें रसायन विज्ञान समझना आसान हुआ।

देश दीपक की इस उपलब्धि में उनके माता-पिता व परिवार वालो

का बहुत – बहुत सहयोग है..

देश दीपक की माता जी आंगनवाडी व पिता जी प्राथमिक विधालय में अध्यापक हैं..

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS