
रूडकी। भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने टिहरी सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह के रुड़की आगमन पर अपने तहसील कैम्प कार्यलय पर शाल ओढ़ाकर व पुष्प व मानवीय प्रतीक चिन्ह भेंट कर मानवाधिकार ब्यूरो व भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया ततपश्चात महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने खानपुर पूर्व विधायक राजा कुँवर प्रणव सिंह के रुड़की निवास पर पहुँच उनके पिता राजा नरेंद्र सिंह खानपुर रियासत के स्वर्गवास होने पर अपनी शोकसंवेदना प्रकट कर शोकसंतप्त समस्त परिवार को इस दुःखद क्षण को सहन करने की ईश्वरीय प्रे कर श्रद्येय राजा नरेंद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धाजलि दी भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने भी दिवंगत महान आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी
इस अवसर पर एडवोकेट आशीष पंडित, राष्ट्र सन्मान संघ उपाध्यक्ष कृष्णदत धीमान, सचिन गोंड़वाल, राजपाल जरदारी, पार्षद नवनीत शर्मा,नरेश कुमार, अधिवक्ता राजपाल,सुमित बिरला,नसीम अहमद,अनिता धीमान,अनुज आत्रेय,सुधीर चौधरी, एड अभिनव गोयल,राजीव गोर,गौरव पाल, आदि मौजूद रहे
