
आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के जन्मदिन के अवसर पर रुड़की स्थित कुष्ठ आश्रम में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी लोगों को गर्म कंबल का वितरण सांसद नरेश बंसल द्वारा दिए गए इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं आज निम्न वर्ग के व्यक्ति को निशुल्क सिलेंडर,निशुल्क बिजली, निशुल्क मकान, निशुल्क पानी आदि आधारभूत सुविधाएं दी जा रही है इसके अतिरिक्त उसको आयुष्मान योजना के द्वारा इलाज भी बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है इस अवसर पर जिला मंत्री प्रमोद चौधरी, जिला कोषाधयश अध्यक्ष नितिन गोयल ,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर,रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा, ओबीसी मोर्चा जिला के उपाध्यक्ष रोमा सैनी पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी , नीरज रधावा तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई, सांसद नरेश बंसल ने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को आर्थिक सहायता भी की , इस पर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी लोगों द्वारा माननीय सांसद नरेश बंसल का आभार व्यक्त किया गया, कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर,नितिन गोयल, पंकज नंदा, पूजा नंदा नीरज रंधावा, आयुष वर्मा, आदि उपस्थित रहे