Latest Update

लक्सर तहसील में संग्रह अमीन और चपरासी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

देहरादून। उत्तराखंड में करप्शन करने वालों और घूसघोर सरकारी कार्मिकों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार की लक्सर तहसील में संग्रह अमीन और चपरासी को10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने नाम के टेम्पो ट्रेवलर व अपनी पत्नी नाम से मिनी बस को करीब 03-04 साल पहले बेच दिया था। लेकिन बेचने सम्बन्धी कागजात गलती से आग में जल जाने के कारण नष्ट हो गये थे। नतीजतन, वाहन किसको बेचा जिसकी जानकारी उसे नहीं थी। दोनों वाहनों की वसूली के सम्बन्ध में जारी आरसी को परिवहन विभाग को वापस करने व जेल भेजने से बचाने के एवज में संग्रह अमीन रवि पाल ने रिश्वत की माँग की। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था औऱ इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी।शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को को रवि पाल संग्रह अमीन तहसील लक्सर व पदम प्रकाश अनुसेवक को शिकायतकर्ता से 10 रुपए की रिश्वत लेते हुये बालावाली तिराहा कस्बा लक्सर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया । ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS