Latest Update

भव्य तरीके से मनाया जायेगा महाराजा सैनी जयंती समारोह

गुरुग्राम। गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच, सम्बंधित समाज उत्थान न्यास, गुरुग्राम, (रजिo) के तत्वाधान एवम् सैनी सभा मौजाबाद के सहयोग से महाराजा सैनी जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके सन्दर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया। संस्था के संरक्षक बुद्घ राम सैनी ने कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई। संस्था के चेयरमैन नरेश सैनी ने कहा कि अपने महापुरुषों के जीवन से अपनी अगली पीढिय़ों को अवगत कराने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उनके जीवन से सीख लेकर हमें आगे बढऩा है। समाज को आगे बढ़ाना है। उन्होंने समारोह के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि 11 फरवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अग्रणी राम किशन जी (लीडर) करेंगे, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी ओर उधोगपति गुरुग्राम सुरेंदर सैनी, सरपंच हंसराज सैनी प्रदेश अध्यक्ष (AISSS), एडवोकेट नरेश सैनी उपाध्यक्ष शिक्षा समिति, चेयरमैन बाल भारती विद्या मंदिर सोहना से उपस्थित होंगे। 

अति विशिष्ट अतिथियों में गुरुग्राम के नरेंद्रदत्त सैनी, सोनू सैनी रेवाड़ी स्वीट वाले, बीरबल सैनी चेयरमैन नारायणी वाटिका, जर्मन सैनी (पार्षद) वाईस चेयरमैन नगरपालिका पटौदी, रेखा सैनी धर्मपत्नी पार्षद दिनेश सैनी चेयरमैन इंफोर्समेंट विंग, पवन सैनी (झाड़सा) चेयरमैन बालाजी टेंट हाउस, प्रधान ओ पी सैनी सैनी युवा संगठन सोहना, प्रधान कृष्ण गोपाल युवा सैनी समाज विकास समिति की टीम भी मौजूद होंगे। इनके अलावा सैनी समाज के गणमान्य लोग गुड़गांव गांव, सैनी खेडा,अशोक विहार, राजीव नगर, पटेल नगर, झाड़सा, धनकोट, सुल्तानपुर, फरुखनगर, कारोला, हेलीमंडी, नानुकला, बस्तपुर, पटौदी, नाहेड़ा,भोडाकला, जाटोला, सापका, वज़ीरपुर, हयातपुर, बड़ा, गढ़ी हरसरू, बादशाहपुर, सोहना के लोग भी शिरकत करेंगे।  

संस्था के सैनी सभा मौजाबाद के प्रधान शेर सिंह, कृष्ण सैनी, ईश्वर नम्बरदार ,सूबे सिंह, भाई गौतम, प्रधान महेंद्र सैनी (लीलू),प्रधान तेजिंदर सैनी, कुलवंत, महाबीर, विजय, चंद्रपाल, पूर्व सरपंच बलवंत सैनी, पूर्व सरपंच कबुलचंद, सुभाष, रघुवीर, रामलाल, चंदरभान, वेदप्रकाश, राजेश, सुगन चंद, खुशी राम, प्रधान हरेंद्र सैनी सभा जैतपुर ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचकर महाराजा सैनी को नमन करें एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। समारोह में मंच संचालन हितेश सैनी करेंगे। गुरुग्राम में महाराजा सैनी जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक में कार्यक्रम का शेड्यूल जारी करते संस्था के पदाधिकारी व सदस्य।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS