Latest Update

रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। शराब के नशे में रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट करना चार युवकों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सुबह के समय जानकारी मिली कि कार सवार चार युवक रोडवेज बस स्टैंड पर लोनी डिपो की बस चालक के साथ साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट कर रहे युवकों ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी लगने पर कोतवाली से और पुलिस भेजी गई और मारपीट कर रहे युवकों को पकड़ कर पुलिस कोतवाली ले आयी। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि बस परिचालक राजू तोमर पुत्र सोमवीर सोवीर सिंह निवासी बावली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश की तहरीर पर मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के नाम हर्षित पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम गुना सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी भगवती कॉलोनी सहारनपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, रोहित पुत्र कुलदीप निवासी गुना सहारनपुर उत्तर प्रदेश, प्रिंस पुत्र नरेश निवासी गुना सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपियों के चालान कर दिए गए हैं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS