रुड़की। आज नारसन ब्लाक में लखपति दीदी कार्यक्रम “विकास कार्यों का शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम” में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार के यशस्वी सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और धाकड़ धामी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। नित्य नई योजनाओं का उद्घाटन हो रहा है। इस अवसर पर डॉ निशंक ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की आमदनी बढ़ाने वाली राष्ट्रीय लखपति दीदी योजना शुरू की गई है। इस योजना से देश की कुल 8.64 करोड़ महिला सदस्यों की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा । मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों द्वारा प्रदेश में निवेश में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से किसानों की आय में वृद्धि हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सांसद डॉ निशंक द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं । लोगों के सुख-दुख में हमेशा पहुंचते हैं, उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना में प्रत्येक महिला सदस्य की न्यूनतम वार्षिक आमदनी ₹100000 करने का लक्ष्य है । इस कार्यक्रम के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए हम प्रत्येक गांव-गांव तक जा रहे हैं।।ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी ने कहा कि हरिद्वार सांसद डॉक्टर निशंक के मार्गदर्शन में इन सभी महत्वकांक्षी योजनाओं से क्षेत्र की देवतुल्य जनता व्यापक रूप से लाभान्वित होंगे। मंगलौर मंडी समिति अध्यक्ष डॉ मधु ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आने वाली लोकसभा चुनाव में सभी लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में जाएगी। भाजपा शासन में हर वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है । लोगों को रोजगार मिल रहे हैं,कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ,जिला मंत्री सतीश सैनी ,डॉ मधु सिंह, डॉ राजेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख कोमल देवी, कविन्द्र चौधरी, प्रतिभा चौहान, विमला नेथानी,अलोक गौतम, विक्रांत राठी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी वर्ग के लोगों का उत्थान करने में लगी है सरकार स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों की आमदनी बढ़ाने वाली राष्ट्रीय लखपति दीदी योजना शुरू की गई
