रुड़की। गंगा एनक्लेव कॉलोनी में श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में प्रति वर्ष की भांति मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में हवन हुआ जिसमें क्षेत्र की जनता ने पूजा की। जिसमें मंदिर पंडित हरीश डिमरी ने क्षेत्रवासियों की कुशलता के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की तत्पश्चात कीर्तन मंडली ने भगवान के कीर्तन गाए जिसमें क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित थी। जिन्होंने मनमोहक भजनों से प्रभु शिव को प्रसन्न करने की कोशिश की। तथा अपनी व क्षेत्रवासियों की कुशलता की कामना की तत्पश्चात भंडारा शुरू हुआ। लोगों ने भगवान को भोग ग्रहण कर अपनी एवं अपने परिवार की कुशलता की कामना की । गंगा एन्क्लैव कॉलोनी अध्यक्ष हिम्मत सिंह राणा, मंदिर अध्यक्ष ठाकुर सिंह नेगी मंदिर के स्थापना दिवस पर क्षेत्र के जनता को बधाई दी। जिसमें उपस्थित गंगा एनक्लेव अध्यक्ष हिम्मत सिंह राणा ,मंदिर अध्यक्ष ठाकुर सिंह नेगी, मदन सिंह चौधरी, जमन पटवाल, महिला अध्यक्ष गीता नेगी, पंकज रावत, सुनील कोटनाला , नरेंद्र रावत, बलदेव रावत, बलवंत रोथान, यशपाल नेगी, मनोहर गोसाई ,धर्मपाल रावत, गीता सिंह, देवेंद्र राणा, गोपाल दत्त घनश्याला , अनीता भट्ट संतोषी रावत, संतोषी, हेमा पवार, संगीता नेगी, संगीता पवार ,सुलोचना रावत ,रीना रावत, सुधा डिमरी, मीनाक्षी नेगी, कविता रावत ,ममता शर्मा, पार्वती देवी, संगीता रावत ,सुनीता बिष्ट, बच्चन सिंह रावत, पंचम नेगी, पंचम रावत, सरदार सिंह ओसवाल, दारा सिंह, राकेश, विनोद नैनवाल ,गोपाल दत्त घनशाला, आदि भगवान भक्त उपस्थित थे।




























