आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (उत्तराखंड) तथा भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आज 26 जनवरी के 75 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन गणेशपुर स्थित सत्यनारायण धर्मशाला में किया गया… जिसमें रुड़की शहर के माननीय चिकित्सक डॉ अजय भार्गव जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे तथा साथ ही अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ शैलेंद्र सिंह पवार जी, डॉ हिना खरे जी, डॉ राजेंद्र पाल जी,तथा मंच पर आसीन प्रमुख पदाधिकारियो में आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मैनेजिंग और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधांशु वत्स जी , प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार जी तथा भारतीय सेवा से संबंधित कैप्टन पी.सी .सुंदरियाल जी, कैप्टन किशन जी ,सूबेदार मेजर बलवंत सिंह पवार जी , कैप्टन महेंद्र गिरी जी और कैप्टन पवन गिरी जी शामिल रहे.. सभा को संबोधित करने का कार्यभार प्रदेश अध्यक्ष (महिला मोर्चा )शिल्पी सिंह द्वारा किया गया! कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान के साथ करने के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया! इसके पश्चात सभा में उपस्थित सभी लोगों को अतिथियों द्वारा कहे गए कथनों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ… भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी से प्रशांत अग्रवाल जी तथा सतनाम जी तथा आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से अमित वर्मा जी, प्रणव कौशिक जी ,अंकित भारद्वाज जी ,सुशील पुंडीर जी ,दिनेश पुंडीर जी ,राजीव जी ,ऋषभ चौधरी जी, अंकित जी , तुखार जी, परमजीत कौर जी ममता जी और दीपाली जी उपस्थित रहे ! राष्ट्रीय गीत से आज के 75 में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समापन किया गया!अपने अति महत्वपूर्ण व्यस्त कार्यप्रणाली के बावजूद चिकित्सकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान और समय आज दिया इसके लिए आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया तथा भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी उन सभी का अतिथियों का हृदय से धन्यवाद करती है ! और एक बार फिर सभी को 75 में गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती है धन्यवाद..
75 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन गणेशपुर स्थित सत्यनारायण धर्मशाला में किया गया.
