इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा की बड़े हर्ष का विषय है कि आज हमारी कुलदेवी मां शाकंभरी सिद्ध पीठ पर मां शाकंभरी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में हमारा ट्रस्ट मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार रुड़की में मां शाकुंभरी देवी का जन्मोत्सव मना रहा है पिछले लगभग छह माह से हम अपने ट्रस्ट के द्वारा गरीब परिवारों की मदद भी कर रहे हैं और हमारे आने वाली नव युवा पीढ़ी किस तरह अपने सनातनी सिद्धांतों एवं मर्यादाओं से जुड़ी रहे उसके लिए भी हमारा ट्रस्ट काम कर रहा है एवं हमारा उद्देश्य आगे भी यही रहेगा ।
प्रदेश महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की हमने आज से लगभग छह माह पहले जब इस संस्था को बनाया था तभी से हमारा उद्देश्य सभी धार्मिक कार्यों में भाग लेना समाज में गरीब लोगों की मदद करना एवं मां शाकुंभरी देवी का प्रचार एवं प्रसार रहा है
इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री विभोर रोहित शर्मा एवं नगर अध्यक्ष सचिन शास्त्री जी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकांश लोग अपनी कुलदेवी के रूप में मां शाकंभरी को मानते हैं भारी संख्या में आज के दिन मां शाकंभरी के दर्शन करने भी श्रद्धालु जाते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी एवं नितिन गोयल व राजेश रास्तेकी की कहा कि हम सबको धार्मिक मूल्यों को पहचान कर चलना चाहिए क्योंकि अपने धर्म के प्रति जो व्यक्ति कार्य करेगा वह कार्य हमेशा उत्तम होगा क्योंकि हमारा सनातन धर्म सब के सुख- शांति की मनोकामना करता है।