संस्था द्वारा पिछले कई दिनों से भगवान श्री राम मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे जिसमें 11000 दिए पूरे शहर में वितरित किए गए ! जिसका उद्देश्य प्रत्येक घर मैं भगवान श्री रामचंद्र जी के स्वागत में 22 जनवरी को दीप प्रज्वलित करवाना है .

आखिरकार आज वह पावन दिन आ ही गया जिसकी हम सबको कई वर्षों से प्रतीक्षा थी, कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में आज 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे *गणेशपुर सत्यनारायण मंदिर* में हवन का कार्यक्रम रखा गया, इसके पश्चात संस्था द्वारा ही भंडारे का आयोजन किया गया! संध्याकालीन 4:30 बजे 1008 द्वीप प्रज्वलन के पश्चात भगवान श्री राम का स्वागत करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ तथा श्री राम वंदना की गई! इस भव्य धार्मिक आयोजन में कई रुड़की वासियों ने संस्था के साथ तथा परिवार सहित आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और भगवान श्री रामचंद्र के अयोध्या में मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस भव्य धार्मिक समारोह में शामिल होकर इस आयोजन का आनंद लिया !क्योंकि सनातन धर्म द्वारा यह जो हिंदू इतिहास रचा जा रहा है, उसमें हम अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि भगवान श्री राम द्वारा हमें इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रत्यक्ष साक्षी होने के लिए चुना गया… संस्था के *मैनेजिंग तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधांशु वत्स* जी ने इस आयोजन की महत्वता का वर्णन करते हुए बताया कि कितने वर्षों से प्रयासरत राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर रामराज के आगमन की तैयारी कितने भव्य स्तर पर लोग अपने अपने स्तर से कर रहे हैं उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह इस भव्य मंदिर के स्थापना के इतिहास को जाने और आने वाली पीढ़ी को भी इसके बारे में बताएं .

संस्था के *प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार* जी पूरे तन मन धन से राममूर्ति स्थापना की खुशी में सत्यनारायण मंदिर की साज सज्जा और पूरे आयोजन का कार्य भार संभाला संस्था की *प्रदेश अध्यक्ष (महिला मोर्चा) शिल्पी सिंह* ने महिलाओं से यह निवेदन किया कि वह इस समारोह में अपनी उपस्थिति घर की रसोई से प्रारंभ करें भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर घर में कुछ ना कुछ मिष्ठान अवश्य बनाएं !सर्वप्रथम भगवान श्री राम को भोग लगाए और अपने परिवार में तथा अन्य लोगों में प्रसाद वितरित करें. !इसी के फल स्वरुप आज मंदिर में महिलाओं द्वारा भगवान राम जी के लिए बनाए गए प्रसाद का आनंद लिया गया.. इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अमित वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा वंश भारद्वाज, जिला महामंत्री प्रणव कौशिक ,नगर अध्यक्ष सुशील पुंडीर, जिला मंत्री ऋषभ चौधरी, राजीव चौधरी ,अंकित भारद्वाज जिला मंत्री युवा मोर्चा गंधर्व चौधरी और हिमांशु शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य अनुज शर्मा, दीपेश रतन भारद्वाज, हरिमोहन शर्मा ,नगर महामंत्री तुखार चांदना, नगर मंत्री गौरव सैनी , सदस्य अंकित दीपाली सिंगल जी, ममता जी और परमजीत कौर जी शामिल रहे..अधिक से अधिक लोग हमारे इस धर्मार्थ कार्यक्रम में हमारे साथ जुड़ें आगे भी इसी तरह के धर्मार्थ कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे इसी अपेक्षा के साथ एक बार फिर आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया उत्तराखंड की तरफ से सभी देशवासियों को अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र की मूर्ति स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं…
जय श्री राम




