रुड़की। आज अशोकापुरम रुड़की में राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा भूमिपूजन कार्यक्रम में पूरे विधि विधान से शामिल हुए। उन्होंने कार्य में अपने स्तर से हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मंदिर आस्था के केंद्र होते हैं। धर्म लोगों को जोड़ने के माध्यम होते हैं।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मंदिर निर्माण का कार्य भूमि पूजन के बाद आरंभ करवाया। उन्होंने कहा इससे शुभ दिन और क्या हो सकता है जब अयोध्या में राम भगवान का भव्य मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा हो रही है उस दिन रुड़की में भी राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
विधायक प्रदीप बत्रा ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया




