रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियो एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही बाजारों को स्वच्छ और सुंदर कैसे बनाया जाए इस विषय पर भी वार्ता की। पुरानी तहसील स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाजारों में अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजारों में अतिक्रमण से शहर की सूरत बिगड़ रखी है। जिसे ठीक करने के लिए व्यापार मंडल को उनका सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा और सुंदर दिखना हम सभी की जिम्मेदारी है इसके लिए प्रत्येक व्यापारी को जागरूक होने की आवश्यकता है। व्यापार मंडल पदाधिकारी ने इसमें पूर्ण सहयोग की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर किसी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए व्यापार मंडल इस मामले में प्रशासन का सहयोग करेगा। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निगम अधिकारियों को अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश दिए और मामले में जल्द कारवाई की बात कही। बैठक में सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, निगम बाबू कय्यूम, व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष अरविंद कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर, प्रदेश सचिव नवीन गुलाटी, प्रवीन मेंहदीरत्ता, रामगोपाल कंसल,सोनी, रतन अग्रवाल, भरत कपूर, सार्थक छाबड़ा आदि मौजूद रहे।
अतिक्रमण से बिगड़ रही है शहर की सूरत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ की बैठक
