सूत्रों के मुताबिक कल रात्रि लगभग 11:30 बजे रुड़की टॉकीज चौक पर अंबर तालाब के रहने वाले एक युवक जो की अंडों की ठेली लगने का काम करता था उसकी बाल्टी से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना रुड़की टॉकीज चौक की है जिस बाल्टी का प्रयोग किया गया वह एक पान भंडार वाले की थी। सूत्रों के मुताबिक एक अभियुक्त पकड़ा गया है।जिसका नाम अभिषेक बताया जा रहा है। जो की मूल रूप से बिंदु खड़क झबरेड़ा का रहने वाला है। फिलहाल गणेशपुर में कहीं निवास कर रहा है।
अंबर तालाब के रहने वाले युवक की बाल्टी से पीट-पीटकर की गई हत्या।
