रुड़की। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अभिगृहीत ग्राम हस्तमौली में चलाये जा रहे विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया और बढ़ते साइबर अपराध के प्रति आगाह किया है। इस अवसर पर स्वयंसेवियो को सम्बोधित करते हुये प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि वर्तमान और भविष्य की बढ़ती अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जिन्दगी में सबसे बडी चुनौती सीधे-सीधे डिजिटल निरक्षर ग्रामीणजनों को हैं।
ऑचल, अंशु, ज्योति, काजल, साक्षी, शिवानी के नेतृत्व में डिजिटल साक्षरता रैली निकाली गयी। स्वयंसेवियों काजल, निशिका, नेहा, तनिका, साक्षी, प्रियंका, ज्योति द्वारा टोलीवार घर-घर जाकर ग्रामीणों की डिजिटल साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाकर इंटरनेट बैकिंग ऑनलाइन बुकिंग, मोबाइल पर वैलिडेट ओटीपी इंटर करने आदि पर विस्तृत रूप से जानकारियॉ दी गयी। साईबर ठगों से बचने के लिए फ्रॉड कॉल से बचने के लिए सचेत किया गया। आज की दैनिक गतिविधियोें का कुशल सम्पादन सरस्वती हाऊस की टोजी नायिका लिलाक्षी के नेतृत्व में ऋतु, निक्की, अल्का, नीलम, वैशाली, व काजल द्वारा कुशलता से किया गया हैं। अंंिशका, प्राची, निशु, काजल, अनुष्का, पूजा, सलोनी, शिवानी, नैना, प्रीति, द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव, डॉ0 रंजना, सुखवन्त सिंह, कमलजीत कौर, अमरजीत कौर, कलवन्त कौर, गजे सिंह, विशाल, संजय सिंह, महक सिंह, सचिन, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, राजेश, अजय चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।




