Latest Update

नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत अटल वाटिका चौक पर कैंप का आयोजन किया गया

शिवालिक नगर । नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर- हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अन्तर्गत अटल वाटिका चौक शिवालिकनगर में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान व निर्वमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर राजीव शर्मा के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। कैंप मे भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से संबधित स्टाल लगाए गये। कैंप में पी०एम०स्वनिधि योजना मे 55 आयुष्मान कार्ड मे 46, उज्जवला योजना मे 27, पी०एम०आवास योजना मे 12, आधार कार्ड मे 53 आवेदको द्वारा पंजीकरण कराया गया। स्वास्थ्य शिविर में 215 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाईयो का वितरण किया गया। स्वंय सहायता समूहो द्वारा उत्पादो की जानकारी व बिकी की गई। बैक ऑफ बड़ोदा द्वारा विभिन्न योजनाओ की जानकारी लाभार्थीयो को दी गई। विधायक आदेश चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा जनहित मे चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी जनता को उपलब्ध कराई गई तथा कार्याकर्ताओ को इन योजनाओ के बारे मे जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर हरिद्वार, के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, लेखा अनुभाग से डॉ अमित अग्रवाल द्वारा रानीपुर विधायक आदेश चौहान, निर्वमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर राजीव शर्मा, सासंद हरिद्वार के जनसंर्पक अधिकारी राजेश कंवर एंव समस्त निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, राधेश्याम कुशवाहा, अजय मलिक, विपिन चौहान, पंकज चौहान, हरिओम, गरिमा सिंह, रीना तोमर, व अन्य सभासदगण नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर हरिद्वार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवालिकनगर हरिद्वार, का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर के असद अली, मीना सिंह, पवन, इस्तकार, शोभना, अंजलि, अनिकेत, विशाल, पुष्पा द्वारा सहयोग किया गया। क्रार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री दिनकर रावत जी द्वारा किया गया। अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा बताया गया कि कल विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अन्तर्गत नवोदय नगर चौक पर 10 बजे सुबह कैंप का आयोजन किया जाएगा।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज